स्टेशन पर घूमने गया युवक आया ट्रेन की चपेट में , मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 09:24 AM (IST)

घरौंडा (विवेक राणा ): घरौंडा में रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मनीष पुत्र रोहताश के रूप में हुई है, जो जैल सिंह कॉलोनी में शिव मंदिर के नजदीक रहता था। मंगलवार की सुबह 22 वर्षीय मनीष (अविवाहित) स्टेशन पर घूमने के लिए आया हुआ था। जिसके बाद वह जैसे ही रेलवे ट्रेक क्रॉस कर रहा था तो ट्रेक पर आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैन ने मनीष को अपनी चपेट में ले लिया। मनीष की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और सूचना स्टेशन मास्टर व परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। मां ने ही अपने बेटे की शिनाख्त की। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। नौजवान बेटे की मौत पर परिजन फूट-फूट कर रोते नजर आए। मृतक के पिता रोहताश ने बताया कि उसका बेटा सेलून का काम करता था और सुबह घूमने के लिए निकला था। करनाल से पानीपत की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की सूचना के बाद जीआरपी करनाल मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
घरौंडा रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से 22 वर्षीय मनीष की मौत हो गई है। वह घूमने के लिए आया था और ट्रेक क्रॉस करते समय हादसा हो गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। 174 की कार्रवाई की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

खून हो रहा पानी, रिश्ते साबित हो रहे बेमानी.... जमीनी विवाद को लेकर बेटे ने धड़ से अलग किया मां का सिर