शहर के CCTV कैमरों की मौत पर आम आदमी पार्टी ने जताया शोक, बोले-5 दिन में करेंगे 13वीं

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 02:42 PM (IST)

हिसार(विनोद): हिसार शहर में लगे सभी चोराहो पर सीसीटीवी कैमरों की मौत हो चुकी है। यानी शहर के सभी चौक के कैमरे ख़राब है जिसके चलते  आज आम आदमी पार्टी ने हिसार शहर में खराब  हालत में पड़े कैमरों को प्रशाशन से ठीक करवाने की मांग की है।  आम आदमी पार्टी की ओर से शहर के खराब हुए सभी सीसीटीवी कैमरों को मृत मानकर उनकी शोकसभा आयोजित की गई। 

पार्टी के आरटीआई  विंग के ललित भाटिया  ने कहा कि शहर में होने वाली दुर्घटनाओं व आपराधिक गतिविधियों की जांच व शहर के लोगों की सुरक्षा के लिए जो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।  वे सभी आज मृत अवस्था में है।

इसके चलते शहर में अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि जब भी शहर में कोई वारदात होती है। तो पुलिस प्रशासन दुकानदारों तथा आम जनता द्वारा लगाए गए निजी कैमरों की रिकॉर्डिंग मांगती है  जिससे आम जनता की सुरक्षा तथा निजता भंग होने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि अगर पांच दिन के अंदर शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे ठीक नहीं किए गए तो शहर के इन सभी सीसीटीवी कैमरों की 13वीं भी आयोजित की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static