हरियाणा में पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस, मृतक बच्चों की संख्या 5 से बढ़कर हुई 8 (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 12:01 PM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव) : महेंद्रगढ़ कनीना के गांव उन्हानी के पास बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच बच्चों की मौत हुई थी लेकिन अब मौत का आकंडा बढ़ गया है। अब तक आठ बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई बच्चे गंभीर घायल है। घायलों को तुरंत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक यह हादसा चरखी दादरी से कनीना रोड पर हुआ। यह बस जी एल पब्लिक स्कूल की है। चालक बस को ओवर स्पीड से दौड़ा रहा था, बस की स्पीड मोड पर भी कम नहीं की। ओवर स्पीड में बस चालक ने पहले पेड़ को टक्कर मारी। उसके बाद बस पलट गई। 

छुट्‌टी के दिन भी खुला स्कूल

हादसे की सूचना मिलते ही लोग भी मौके पर इकट्‌ठे हो गए है। कई बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। आज ईद पर सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुटि्टयां है। उसके बाद भी प्राइवेट स्कूल ने छुट्‌टी नहीं की।

PunjabKesari

स्कूल बस के डॉक्यूमेंट भी कंप्लीट नहीं

जानकारी के मुताबिक इस स्कूल बस के डॉक्यूमेंट भी कंप्लीट नहीं है। फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर दिखाया जा रहा है। इसके बाद भी स्कूल इस बस को चला रहा था।

हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने फोन पर कहा कि मैं डीसी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर रही हूं। यह पूछने पर की क्या छुट्टी के दिन स्कूल लगने चाहिए तो उन्होंने कहा कि मैं सभी चीजों का पता लगा रही हूं। उसके बाद इस मामले में कुछ कहूंगी। उन्होंने कहा कि वह थोड़ी देर के बाद घटनास्थल का दौरा भी करेंगी।

हादसे के PHOTOS--

PunjabKesari

PunjabKesari


PunjabKesari



(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static