CM मनोहर लाल के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन की आशंका के चलते AAP पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया(VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 03:05 PM (IST)
सिरसा (सतनाम सिंह) : मुख्यमंत्री के सिरसा दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन होने की आशंका के चलते आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों को आज सिरसा पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिये जाने से पहले पदाधिकारियों ने सिरसा के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार को जमकर कोसने का काम किया। हिरासत में लिए जाने से पहले होटल के अंदर और बाहर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। विरोध के बावजूद पुलिस आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को ज़बरदस्ती बस में बैठा कर अपने साथ ले गई। वहीं डीएसपी जगत सिंह से आप नेताओं को हिरासत में लिए जाने के कारण पूछने पर वे मीडिया के सवालों से बचते नज़र आये।
आप नेताओं का कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नशे के खिलाफ साइक्लोथॉन यात्रा कर रहे हैं, लेकिन नशे से प्रदेश को मुक्ति दिलाने के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं देने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि पिछले सिरसा दौरे के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में सिरसा में नागरिक अस्पताल में 50 बेड का अस्पताल देने की घोषणा की थी, लेकिन कई महीने बीतने के बावजूद भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणा केवल घोषणा ही रह गई है। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर वे आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ज्ञापन देना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें ज्ञापन देने से पहले ही अरेस्ट कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)