सिरसा में आम आदमी पार्टी का मटका फोड़ प्रदर्शन, पेयजल की समस्या को लेकर किया विरोध

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 03:42 PM (IST)

सिरसा(सतनाम) : शहर के वार्ड नंबर 2 और 3 में आ रही पेयजल समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोलते हुए प्रदर्शन किया। आप वर्कर्स ने लघु सचिवालय में पहुंचकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भारी संख्या में वार्ड वासी भी शामिल हुए और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने थाली बजा कर पेयजल को लेकर आ रही समस्या का विरोध जताया।

 

PunjabKesari

 

कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

 

आप नेता अनिल चंदेल ने बताया कि पिछले 2 महीनों से शहर के वार्ड नंबर 2 और 3 में पीने के पानी की समस्या आ रही है। इसे लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे जा चुके हैं। इसलिए प्रशासन से मांग है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कराया जाए। वहीं प्रदर्शनकारियों महिलाओं ने कहा कि आज से समय में भी उन्हें पीने के लिए साफ पानी नसीब नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए उन्हें सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। महिलाओं ने कहा कि यदि अब भी यह समस्या हल नहीं होती तो वे आगे भी इसी तरह प्रशासन का विरोध करते रहेंगे।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static