'चिल्लाने से कुछ नहीं होगा, अपने घर की सफाई करनी होगी', आरती राव का राव नरेंद्र सिंह पर तंज
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 03:24 PM (IST)
पलवल (दिनेश कुमार) : हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने गुरुवार को जिला सचिवालय सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले से संबंधित 14 परिवादों की सुनवाई की गई, जिनमें से 10 शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि 4 मामलों को लंबित रखते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक में जिला अध्यक्ष विपिन बैसला, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस द्वारा किए जा रहे ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि केवल प्रदर्शन करने से सच्चाई नहीं बदलती। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि चिल्लाने से कुछ फायदा नहीं होगा, जब तक आप अपने घर की सफाई नहीं कर लेते, तब तक कंही नहीं पहुंच सकते।
आरती राव ने कहा कि हरियाणा सरकार को बने एक वर्ष हो चुका है और भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है, जिससे विपक्ष को स्पष्ट संदेश मिला है। उन्होंने बिहार चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी जनता ने भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर जन समर्थन दिखाया है।
इसके साथ ही अल्फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ी टेरर लिंक संबंधी घटना पर उन्होंने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त संस्थानों में इस तरह की गतिविधियाँ अत्यंत चिंताजनक हैं और सरकार ऐसी घटनाओं की जड़ तक जाकर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। भविष्य में दोषी पाए जाने वाले संस्थानों पर कठोर कार्रवाई अनिवार्य रूप से होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)