भाजपा को हराने के लिए किसी भी दल से समझौते के लिए तैयार: अभय चौटाला

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 07:31 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता व ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए वह किसी भी दल से समझौता करने के लिए तैयार हैं। लेकिन किसी दल के पास समझौता करने के लिए वे नहीं जाएंगे, बल्कि दूसरे दलों को उनके पास आना पड़ेगा। उनका कहना है कि पहले भी जिन भी दलों से उनका समझौता रहा है, वे उनके पास नहीं गए थे, बल्कि दूसरे दल उनके पास समझौता करने आए थे।

प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए चौटाला ने कहा हरियाणा प्रदेश की गली-गली में स्मैक, हेरोइन और गांजा बिक रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला लाने के बाद भी नशा का कारोबार करने वालों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा की 18 तारीख की रैली पर उन्होंने कहा कि वह जाने अब कहां पर जाएंगे।

गौरतलब है कि आज बल्लभगढ़ के नेशनल हाईवे पर स्थित गांव झाड़सेंटली में राज्य स्तरीय सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। जिसमें इनेलो नेता शिरकत करने आए थे। दो दिवसीय इस टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश भर से 22 जिलों की 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट के आयोजक फरीदाबाद कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान केसर डालकर ने बताया कि जिले से महिला व पुरुष की दो टीमों को इस टूर्नामेंट में आमंत्रित किया गया है। टूर्नामेंट सीनियर कबड्डी खिलाडिय़ों के लिए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static