रिश्वत लेने वाले अधिकारी को अभय चौटाला की चेतावनी, कहा - शाम तक लौटा दो पैसे नहीं तो उल्टा लटका दूंगा
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 09:44 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद अरोडवंश धर्मशाला में सोमवार को इनेलो की हरियाणा परिवर्तन यात्रा पहुंची और इस दौरान अभय चौटाला ने लोगों को संबोधित भी किया। मीडिया से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जमकर निशाना साधा और उन्हें सबसे बड़ा भ्रष्ट आदमी तक कह डाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की शह पर ही प्रदेश में प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लूट मची हुई है और लोगों से मोटी रिश्वत ली जा रही है।
अभय चौटाला ने प्रेस कांफ्रेंस के बीच में ही अशोक नामक व्यक्ति को खड़ा किया और कहा कि इसी अशोक नामक व्यक्ति से फतेहाबाद नगरपरिषद के अधिकारियों ने ₹45000 की रिश्वत ली है। अभय चौटाला ने पत्रकार वार्ता के दौरान ही रिश्वत लेने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर आज शाम तक रुपए वापस नहीं हुए तो वह उन अधिकारियों को उल्टा लटका देंगे और उन पर मामला भी दर्ज करवाएंगे।
अभय चौटाला ने हरियाणा एंटी ड्रग डे को लेकर भी कहा कि आज हरियाणा में सबसे ज्यादा नशा बिकेगा। उन्होंने हरियाणा में लगातार बढ़ रहे नशे को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी कटाक्ष किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नगर परिषद के अधिकारियों को रिश्वत के आरोप लगाने वाले अशोक कुमार ने बताया कि सुमित एमई के द्वारा उससे रिश्वत ली गई है और इसको लेकर उसने नगर परिषद की कार्यकारी अभियंता को भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)