तंबाकू पर GST बढ़ाने पर अभय ने निशाना साधा, बोले- हरियाणा के बुजुर्गों के साथ सरकार ने किया धोखा
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 08:06 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक में पहुंचे इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के मंत्री अनिल विज को नौटंकी करार दे दिया है। उनका कहना है कि नौटंकी करने की उनकी आदत बन गई है। इसलिए उन्हें रामलीला में भाग लेना चाहिए। बता दें अभय सिंह चौटाला आज 25 सितंबर को रोहतक में होने वाली इनेलो की रैली को लेकर निमंत्रण देने सुनारिया गांव में पहुंचे थे।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष
इस दौरान अभय ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा भाजपा से इस कदर डरे हुए हैं कि उन्होंने डर की वजह से 2024 में बीजेपी की सरकार बनवा दी भूपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा के किसानों की जमीन लूटने का काम किया है।
तंबाकू पर जीएसटी बढ़ाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा
जीएसटी को लेकर भी अभय सिंह चौटाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो यूपी जनता के पैसे को लूट लिया और अब राहत देने की बात कर रहे हैं। क्या लुटे हुए पैसे को केंद्र सरकार वापस लौट आएगी। यही नहीं उन्होंने तंबाकू पर जीएसटी बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह हरियाणा के बुजुर्गों के साथ धोखा किया गया है।
जेजेपी पार्टी का कुछ नहीं बचा हैः अभय
जेजेपी पार्टी को लेकर अभय सिंह चौटाला पर बोले कि अब लूट और झूठ की दुकान बंद हो चुकी है। जेजेपी पार्टी का कुछ नहीं बचा है। धान की फसल की खरीद को लेकर भी हरियाणा सरकार को कटगहरे मैं खड़ा करते हुए अभय सिंह चौटाला बोले के किसान धान की फसल लेकर मंडी में पहुंच रहा है लेकिन अभी तक सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है और बाद में यह ओने पौने दामों पर खरीदने का काम करेंगे। वहीं, दुबई में होने वाले एशिया कप भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय टीम ने पहले भी पाकिस्तान की टीम को रौंदा है और आज फिर पाकिस्तान की टीम को बुरी तरह से भारतीय टीम हर आएगी।