किसानों के मुद्दे पर अभय चौटाला ने सरकार को दिया एक हफ्ते का समय, ज्ञापन को लेकर अधिकारियों से तकरार
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 07:54 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : किसानों की समस्याओं और खेतों में जलभराव को लेकर इनेलो ने रविवार को रोहतक में प्रदर्शन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने आंदोलन का नेतृत्व करते हुए कहा कि सरकार किसानों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने मांग की कि किसानों को कम से कम 50 हजार रूपये प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए, ताकि वे अपनी क्षतिग्रस्त फसल का कुछ नुकसान पूरा कर सकें।
अभय चौटाला ने कहा कि हजारों एकड़ भूमि में पानी भरा हुआ है, जिससे किसान गेहूं की फसल नहीं लगा पा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने एक सप्ताह के भीतर समाधान नहीं किया, तो पार्टी राज्य स्तरीय बैठक बुलाकर बड़े आंदोलन या जेल भरो अभियान का ऐलान करेगी। उन्होंने बिहार चुनावों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वहां के हालात देखकर भाजपा की हार तय मानी जा सकती है।
इस मौके पर अभय चौटाला ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीत की बधाई दी और विशेष रूप से शेफाली वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा की यह बेटी देश का गौरव बनी है। कार्यक्रम के अंत में अभय चौटाला ने एडीसी व एसडीएम को ज्ञापन देने से इनकार करते हुए कहा कि केवल डीसी ही ज्ञापन स्वीकार करें। इसके बाद डीसी सचिन गुप्ता स्वयं पहुंचे और ज्ञापन लिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)