अभय ने किसानों की आय दोगुनी करने के सरकार के दावे पर उठाए सवाल
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 08:59 AM (IST)

चंडीगढ़ : राज्यपाल के अभिभाषण मेंं किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प करने पर स्वागत करते हुए इनैलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इससे खेतीबाड़ी के धंधे में मुनाफा होने की वजह से किसानों को राहत मिलेगी। किसान आत्महत्याएं नहीं करेंगे। युवाओं को स्वयं रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने सरकार से सवाल किए हैं कि क्या वास्तव में खेतीबाड़ी अब मुनाफे का धंधा बनता जा रहा है, जिसको आधार मानकर किसानों की आय दोगुनी करने का प्रस्ताव है?
क्या किसान को उसकी उत्पादक वस्तुओं का मंडी में उत्पादन लागत से ज्यादा भाव मिल रहा है? क्या समर्थन मूल्य किसान की लागत के आधार पर निश्चित किया जाता है। इनैलो नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि पंद्रह लाख रुपए खातों में जमा होने वाले जुमले की तरह किसानों की आय दोगुनी करना भी एक नया जुमला साबित होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इनैलो विधानसभा सत्र में किसानों की आय कैसे दोगुनी होगी, इस फार्मूले के बारे में जानने का प्रयास करेगी और भाजपा-जजपा की सरकार किस राशि को आधार मानकर आय दोगुनी करने की व्यवस्था करेगी?