अभिमन्यु ने हुड्डा को दी वित्तीय प्रबंधन पर बहस की चुनौती

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2017 - 08:44 AM (IST)

चंडीगढ़:वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को वित्तीय प्रबंधन के मामले में प्रदेश के किसी विश्वविद्यालय में बहस की चुनौती दी है। उन्होंने कहा की हुड्डा सरकार के दस साल और भाजपा सरकार के करीब 3 साल के वित्तीय हालत पर अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बहस करना चाहते हैं तो राजनीतिक मंच पर नहीं, बल्कि प्रदेश के किसी विश्वविद्यालय में स्वयं उनके साथ बहस के लिए आगे आएं, ताकि जनता को भी पता चल सके कि राज्य के वित्तीय हालात पहले कैसे थे और अब कैसे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दस वर्ष के राज में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हुड्डा कार्यकाल में वित्तीय प्रबंधन के बुरे हाल के चलते हुडा, एच.आई.आई.डी.सी. और बिजली कंपनियों को भी बर्बादी के कगार पर ला दिया था। पिछले 3 वर्षों में जहां भाजपा की सरकार ने वित्तीय प्रबंधन को बेहतर किया है, वहीं उन गड्ढों को भी भरने का काम किया है जो हुड्डा सरकार ने खोदे थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static