एकैडमी संचालक नाबालिग छात्रा से करता था गंदी बातें, लड़की ने परिजनों को दी रिकॉर्डिंग
punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 10:43 AM (IST)

हिसार : जिले के एक गांव में एकैडमी चलाने वाले व्यक्ति पर एक नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ व आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगाया है। सदर थाना पुलिस ने नामजद के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
एक गांव की 17 साल की लड़की ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि वह एक एकैडमी में 12वीं कक्षा में पढ़ती है। जुलाई महीने में संचालक ने मुझे छुट्टी के बाद रुकने को कहा। मैं रुक गई। एकैडमी में और कोई नहीं था। मैंने सर से काम पूछा तो वह छेड़छाड़ करने लगे और आपत्तिजनक बातें की। मैं डरकर घर चली गई। सर ने हफ्ते बाद मुझसे कहा कि मैं तेरी फीस नहीं लूंगा, तू मेरी बात मान लेना।
मैंने मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की। सर ने मुझे ऑफिस में बुलाकर मोबाइल में गंदी फिल्म दिखाई। सर मेरे साथ अक्सर छेड़छाड़ करते हैं और नाम काटने की धमकी देते हैं। एक सहपाठी के पूछने पर मैंने सारी बात बता दी। उसने एक मोबाइल देकर रिकॉर्डिंग करने के लिए कहा। अगली बार मैं मोबाइल रिकॉर्डिंग ऑन करके गई और सर की अभद्र बातें रिकॉर्ड कर ली। फिर मैंने परिजनों को आपबीती बता दी। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है।
महिला के साथ छेड़छाड़
दिल्ली रोड की एक कॉलोनी की महिला ने पुलिस को शिकायत देकर भूपसिंह नामक व्यक्ति पर घर में घुसकर छेड़छाड़ व मारपीट करने और कपड़े फाडऩे का आरोप लगाया है। बाद में मामला पुलिस तक पहुंचा। सदर थाना पुलिस ने नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है।
छेड़छाड़ का आरोप लगाया
राजगढ़ रोड के एक गांव की महिला ने पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि गांव के ही एक परिवार के 5 सदस्यों ने मेरे साथ मारपीट व छेड़छाड़ की। मैंने विरोध किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस संंबंध में केस दर्ज किया है।