जींद की बेटी ने UPSC परीक्षा में हासिल किया 66वां रैंक,  रील्स बनाने वाल लड़कियों से कही ये बात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:17 PM (IST)

जींद(अमनदीप पिलानिया):  जिले के छोटे से गांव पाजू खुर्द की बेटी सिमरन ने यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की कठिन परीक्षा 2024 में 66वां रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

सिमरन ने बताया कि यह सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, "इस यात्रा में कई मुश्किलें आईं, लेकिन मेरे परिवार का साथ हर कदम पर मेरे साथ रहा। उनकी प्रेरणा और समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। मैं अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इस काबिल बनाया।"

सिमरन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सफीदो के बरसक स्कूल से पहली से बारहवीं कक्षा तक पूरी की। इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली का रुख किया। सिमरन ने बताया, "मैंने आईएएस बनने का सपना देखा और इसके लिए 3 से 4 साल तक कड़ी मेहनत की। मेरे पिता मेरे लिए प्रेरणा स्रोत रहे, जिन्हें देखकर मैंने इस लक्ष्य को चुना। आज मेहनत रंग लाई और मुझे 66वां रैंक प्राप्त हुआ।"

सिमरन ने युवाओं, खासकर लड़कियों को संदेश देते हुए कहा सोशल मीडिया के उपयोग पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "आजकल कई लड़कियां सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर व्यूज हासिल करती हैं। यह ठीक है, लेकिन अपने सपनों को कभी न भूलें। सोशल मीडिया पर समय बिताने के साथ-साथ अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें और उन्हें साकार करें।"

 
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static