ACB ने 6 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 लाख रुपए का गांजा समेत 2 कार बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 13, 2023 - 02:41 PM (IST)

नूंह(एक बघेल): हरियाणा में नशे की रोकथाम हेतु चलाए गए नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला के नेतृत्व में जिले को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे है। इस अभियान के तहत प्रभारी एंटी नारकोटिक सेल और अपराध शाखा गुप्त सूचना के आधार 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उनके कब्जे से 139.28 किलोग्राम गांजा, 2 कार, 1 लाख रुपए, 1 इलेक्ट्रिक कांटा सहित बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

PunjabKesari

आरोपी एक व्यक्ति के घर गांजा देने आए थे  

बता दें कि 11 जून की रात निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धु प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल और अपराध शाखा तावडू के नेतृत्व में गठित एक टीम गश्त के दौरान बिलासपुर तावडू रोड, झामुवास मोड पर मौजूद थी। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि धर्मेन्द्र पुत्र बलबीर निवासी छारा जिला झज्जर, श्रवण कुमार पुत्र मुंगाराम निवासी सेंगु, अरविन्द पुत्र सतपाल निवासी कोलिन्दा का बास व विकास पुत्र लच्छीराम निवासी झाडोदा कला दशरथ पुत्र विजय कुमार निवासी झामुवास जिला नूंह के मकान पर नशीला पदार्थ देने के आए हुए है।

पुलिस ने 5 को रिमांड पर लिया और एक को भेजा जेल  

वहीं पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए वहां पहुंच गई। साथ ही उन्हें मौके पर ही काबू कर लिया। इस दौरान तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। साथ ही 1 आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static