ACB Action In Kanal: करनाल में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते Haryana Police की महिला हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 05:30 PM (IST)

डेस्कः करनाल जिले के असंध थाना में तैनात महिला हेड कॉन्स्टेबल नीलम को रिश्वत लेते हुए राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि उसने एक मामले में शिकायत न दर्ज करने के बदले पीड़ित से 5 हजार रुपए की मांग की थी।

पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, नीलम ने पहले भी एक राजीनामे के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। जब मंजीत कौर नामक महिला द्वारा दोबारा उसी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी गई, तो नीलम ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 5 हजार रुपए की मांग की। इस पर परेशान होकर पीड़ित ने ACB से संपर्क किया। 

ACB ने बुधवार को योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपए के कैमिकल पाउडर लगे नोट पीड़ित को दिए और नंबर नोट किए। तय योजना के अनुसार, जैसे ही नीलम ने थाने के गेट के पास पैसे लिए, टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

ACB इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी महिला हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल नीलम को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। विभागीय स्तर पर भी उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static