ACB ने सिंचाई विभाग के चपरासी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस
punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2023 - 07:43 PM (IST)
हांसी(संदीप सैनी): एंटी करप्शन हिसार की टीम ने हांसी सिंचाई विभाग में तैनात चपरासी को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। चपरासी जमीन का नक्शा और गिरदावरी की नकल की कॉपी देने के एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहा था। बरवाला बिजली विभाग के एसडीओ गौरव यादव को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जैसे ही चपरासी ने रिश्वत के पैसे लिए तो टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जब चपरासी के हाथ धुलवाए गए तो हाथ लाल रंग के हो गए। आरोपी सिंचाई विभाग के रिकॉर्ड रूम में तैनात था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बहन की शादी ढाणी कुम्हारान गांव हुई है। उसकी जमीन मोठ करनेल में पड़ती है। किसी कार्य के लिए उन्हें जमीन की 10 साल की गिरदावरी और जमीन का नक्शा की जरूरत थी। जिसके लिए वह सिंचाई विभाग गया था। वहां पर तैनात हरीश ने उससे पैसों की डिमांड की थी। पहले उसने 500 रुपये लिए और एक-दो दिन में नक्शा देने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि अगले ही दिन हरीश का उसके पास फोन आया और नक्शा और गिरदावरी तैयार होने की बात कही। जिस पर उसने जवाब दिया कि वह एक-दो दिन में आएगा और पैसों के बारे पूछा। जिस पर हरीश ने कहा कि इसके लिए 3 हजार रुपये और लगेंगे। जब शिकायतकर्ता ने सरकारी फीस के बारे पूछा तो जानकारी मिली की ज्यादा पैसे मांगे जा रहे हैं। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को की। जिसके बाद इंस्पेक्टर सत्यपाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
प्लानिंग के अनुसार टीम ने तीन हजार के नोटों पर केमिकल लगाकर शिकायतकर्ता को दे दिए। शिकायतकर्ता ने ये पैसे जैसे ही चपरासी को दिए तो टीम ने उसे तुरंत काबू कर लिया। जिसके बाद उसके हाथ धुलवाए गए तो वह गुलाबी हो गए। आरोपित को एसीबी की टीम अपने साथ हिसार ले गई। जहां पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)