ACB की टीम ने रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 02:42 PM (IST)

फरीदाबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने फरीदाबाद से एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी ने 9 जनवरी के एक लड़ाई-झगड़े के मामले में गिरफ्तार युवक की जमानत के बाद भी उससे 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। आरोपी पुलिस कर्मी फरीदाबाद जिले के डबुआ थाने में तैनात था।

 
पीड़ित धर्मेंद्र ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि हेड कांस्टेबल अनिल ने पहले ही 2 हजार रुपए की रिश्वत ली थी और अब 5 हजार रुपए की अतिरिक्त मांग कर रहा था। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक योजना बनाई और आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static