जींद में ACB की बड़ी कार्यवाही; 5 लाख रिश्वत लेते दो को किया गिरफ्तार, देर रात MEDICAL करवाने पहुंची टीम

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 04:55 PM (IST)

 

जींद (अमनदीप पिलानिया): हरियाणा के जींद जिले में ACB की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली। बता दें कि देर रात ACB की टीम आरोपियों का मेडिकल करवाने के लिए पहुंची।

बता दें कि एसीबी की टीम ने जिला जींद में बागवानी अधिकारी सहित निजी व्यक्ति और ड्राइवर को 5 लाख रुपए की रिश्वत के आरोप में किया गिरफ्तार किया। निजी व्यक्ति को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी ड्राइवर भी मौके पर मौजूद था।

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज जिला जींद में बागवानी अधिकारी विजय पन्नू,  निजी व्यक्ति कुलवंत और ड्राइवर पवन को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से ये रिश्वत राज्य सरकार द्वारा पोली हाउस लगाने को लेकर दी जाने वाली सब्सिडी उपलब्ध करवाने के बदले में ली जा रही थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static