घने कोहरे के कारण जींद-कैथल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए कई वाहन, चालकों को आई चोटें

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 12:56 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा के जींद-कैथल हाइवे पर कंडेला गांव के पास शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। कम दृश्यता के चलते चार वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें हरियाणा रोडवेज की बस, एक प्राइवेट स्कूल बस, रेती से भरा ट्रक और एक तेल टैंकर शामिल थे।

पुलिस के अनुसार विजिबिलिटी मात्र 10 मीटर से भी कम थी। जींद से कैथल की ओर जा रही रोडवेज बस की सबसे पहले सामने से आ रहे रेती वाले ट्रक से जोरदार टक्कर हुई। इसके बाद पीछे से आ रहा तेल टैंकर ट्रक से टकराया और फिर प्राइवेट स्कूल बस भी चपेट में आ गई। हादसे में रोडवेज बस चालक और ट्रक चालक को चोटें आई हैं। दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों से निकाला गया और नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बसों में सवार यात्री और स्कूल बस में बच्चे मामूली चोटों के साथ सुरक्षित बच गए। कोई जनहानि नहीं हुई।

वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुटी। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया जा रहा है। सर्दी के मौसम में हरियाणा में कोहरे के कारण ऐसे हादसे बढ़ गए हैं। पुलिस ने चालकों से अपील की है कि कम दृश्यता में धीमी गति से वाहन चलाएं, फॉग लाइट्स का उपयोग करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static