हादसा: हाईवे पर ग्रिल से टकराने के बाद आग का गोला बन गई कार, चार लोग जले

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 08:51 PM (IST)

करनाल (केसी आर्या): करनाल नेशनल हाईवे पर बुटाना के पास हादसे का शिकार होकर एक कार आग के गोले में बदल गई। जिससे कार में बैठे चार लोग जल गए, इनमें से दो लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है, जिन्हें रेफर कर दिया गया है। वहीं आग लगने की वजह से गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह नेशनल हाईवे पर एक कार चंडीगढ़ से नोएडा की तरफ जा रही थी। बुटाना के पास कार का नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर ग्रिल से टकरा गई और देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई। कार में 5 लोग सवार थे, जो आग लगने के बाद बड़ी मुश्किल से गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।

PunjabKesari, haryana

इस दौरान चार लोग आग से झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए करनाल के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से 2 गंभीर रूप से घायलों को रेफर कर दिया है। घायलों के परिवार वालों को पुलिस ने जानकारी देकर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static