टोहाना के ट्रेड फेयर में झूला गिरने से हादसा, एक ही परिवार के 3 लोग घायल

punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 11:35 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना शहर के हिसार रोड स्थित टोहाना ट्रेड फेयर में झूला गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंची शहर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

घायल के पिता रोहित ने बताया कि वह अपनी पत्नी पलक और बेटी के साथ ट्रेड फेयर में आए थे लेकिन अचानक से टॉय ट्रेन वाला झुला टूटकर नीचे गिर गया है जिसके बाद तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया हैं। रोहित ने टोहाना प्रशाशन से मांग करते हुए कहा कि परमिशन को रद्द करने की मांग की है। 

घायल के परिजन दर्शन सिंगला ने बताया कि उसका बेटा अपने परिवार के साथ ट्रेड फेयर में आया था लेकिन अचानक झुला टूट जाने के कारण परिवार के तीनों सदस्य एकदम से नीचे गिर गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेड फेयर के बाहर कोई एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड भी नहीं है इसलिए यह नियमों की अवहेलना है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static