चुलकाना धाम जा रहे परिवार के साथ हुआ बड़ा हादसा, कार के उड़े परखच्चे...बाल-बाल बचे सभी लोग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:20 PM (IST)

गन्नौर (कपिल) : कहते है ना जाको राखे साईंया, मार सके न कोई। ऐसा ही वाक्या गन्नौर नेशनल हाईवे 44 पर हुआ है। जहाँ भगवान के दर्शन करने जा रहे एक परिवार का एसिडेंट हो गया। एसिडेंट इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। किसी तरह गाड़ी को क्रेन से खींच कर सीधा कर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। 

इतना बड़ा था कि परिवार का बचना ना मुमकिन था। घायलों को गाड़ी से खींच कर बाहर निकाला और हॉस्पिटल में दाखिल कराया। जिसके बाद जीटी रोड र जाम की स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते जाम को कुछ ही देर में खुलवा दिया गया। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। 

जानकारी अनुसार राहुल अपनी गाड़ी में पलवल से अपने जीजा, बहन व उसके बच्चों को लेकर चुलकाना धाम जा रहे थे। जब वह गन्नौर डिवाइन सिटी के पास पहुंचे तो आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेक लगा दी, जिस कारण पीछे से आ रही कार ट्रक से टकरा गई और पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस की भी टक्कर हो गई। जिस कारण गाड़ी ट्रक के पिछले हिस्से में जा धंसी। जिसके बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुँची और  गाड़ी से घायलों को बाहर निकाल हॉस्पिटल पहुंचाया। गनीमत रही कि किसी तरह जानी नुक्सान नहीं हुआ है। फिलहाल घायलों का इलाह चल रहा है। 

वहीं थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि सूचना पर उनकी टीम मौके पर पहुँची और तुरंत घायलों को हॉस्पिटल में दाखिल कराया। साथ ही कुछ ही देर में जाम भी क्लीयर करवा दिया है। परिजनों की तरफ से जो शिकायत मिलेगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static