बाइक पर लेह लद्दाख घूमने गए युवक के साथ हुआ बड़ा हादसा, नहीं लौट पाया घर
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 09:49 AM (IST)

टोहाना(सुशील): शहर के शास्त्री बाजार निवासी आदित्य ( 31 ) की लेह लद्दाख में ऑक्सीजन की कमी से दम घुटने से मौत हो गई। आदित्य का शव शुक्रवार को टोहाना पहुंचेगा। आदित्य की मौत की सूचना मिलने के बाद से परिवार में गम का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार 31 वर्षीय आदित्य अपने दोस्त के साथ शनिवार को बाइक से लेह लद्दाख घूमने के लिए गया था, जहां से वापसी आते समय उसका दम घुटने से मौत हो गई। आक्सीजन कम होने के करण उसे आर्मी अस्पताल में ले गए थे, मगर वहां उसकी मौत हो गई। सूचना परिजनों को मिलने के बाद आदित्य के शव को लाने के लिए परिजन लेह रवाना हुए। आदित्य सेमसंग केयर में काम करता था और शादीशुदा है। आदित्य की शादी 6 साल पहले हुई थी। एक लड़का 2 साल और लड़की 3 साल की है।