शादी के लौट रहे युवकों के साथ हुआ भयानक हादसा, 1 की मौत...अन्य घायल

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 02:29 PM (IST)

महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां शादी से वापस लौट रहे लोगों की गाड़ी नांगल चौधरी निजामपुर बाईपास स्थित नदी पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों द्वारा दी गई शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार गांव दोस्तपुर के दीपक ने थाने में शिकायत देकर कहा कि वह 18 नवंबर को अपने जानकार की शादी में गांव बापड़ोली गया था। शादी से लौटते समय उनके साथ रिश्तेदार महेश यादव वासी कायमपुरा एवं मन्नालाल उर्फ योगेश वासी नीमराणा राजस्थान तथा ड्राइवर नितिन बोलेरो लेकर वापस गांव लौट रहे थे। रात करीब पौने दो बजे जब गाड़ी नांगल चौधरी के गुरुकुलम स्कूल निजामपुर बाईपास के पास नदी पुल पर पहुंची तो असंतुलित होकर पुल से नीचे जा गिरा। हादसे में सभी लोग गाड़ी में फंस गए। सूचना पर डायल 112 की टीम व थाना नांगल चौधरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गंभीर रूप से घायल महेश यादव को सीएचसी नांगल से रेफर कर सिविल अस्पताल नारनौल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अन्य दीपक, योगेश और नितिन घायल हैं। 


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static