हरियाणा रोडवेज की 3 बसों में जोरदार भिड़ंत, 20 लोग घायल(Video)

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 04:43 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): रेवाड़ी में नारनोल मार्ग पर कुंड के पास हरियाणा रोडवेज की 3 बसों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गए। घायलों को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर लाया गया है। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
PunjabKesari

इस हादसे में जहां एक बस के चालक की मौत हो गई। हादसे में सभी घायलों को तुरंत अस्पतालों में पहुंचाया गया, जहां 3 लोगों की बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। 
PunjabKesari
हादसे की खबर मिलते ही राज्यमंत्री डॉ बनवारीलाल ट्रामा सेंटर पहुंचे और घायलों का हाल जाना। बनवारीलाल ने कहा कि यह बेहद दुखद हादसा है। अस्पताल में घायलों को उपचार दिया जा रहा है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इनके इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाए।
PunjabKesari
दरअसल, हरियाणा रोडवेज की 2 बसें सवारियां लेकर रेवाड़ी से नारनौल की ओर जा रही थी । जबकि एक बस रेवाड़ी की ओर आ रही थी। ​जैसे ही ये बसें पाडला गांव के पास पहुंची तो अचानक तीनों बसों में जोरदार भिड़ंत हो गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Related News

static