Haryana: सड़क हादसे में ट्रक कंडक्टर की मौत,  पंजाब का रहने वाला था मृतक....चालक पर केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 01:41 PM (IST)

रोहतक: रोहतक के महम में नेशनल हाईवे 152 डी पर हुए सड़क हादसे में ट्रक के कंडक्टर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बलदेव 33 निवासी गांव बलोंगी तहसील, दुदण जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत पर आज्ञा ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में कुलवंत ने बताया कि वह ट्रक पर चालक के तौर पर कार्यरत है। वह 11 अप्रैल को अपनी गाड़ी में पानीपत से केमीकल भरवाकर नारनौल के लिए चला था। जब वह महम के भराण क्षेत्र में पहुंचा तो रोड पर एक ट्राला खड़ा था। ट्राला पर किसी प्रकार की बैक लाइट ऑन नहीं थी, जिसके कारण उसका ट्रक कंडक्टर साइड से उस ट्राले से टकरा गया, जिससे कंडक्टर बलदेव की मौके पर ही मौत हो गई। उसे महम अस्पताल लाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई शुरू की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static