संतुलन बिगड़ने से पलटा धान से भरा ट्रक, सुबह का समय होने के चलते टला बड़ा हादसा

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 11:52 AM (IST)

गोहाना(सुनील): सोनीपत जिल के गोहाना में धान से भरा ट्रक पलटने से एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। गोहाना के महावीर चौक पर धान से भरा एक ट्रक बेलैंस बिगड़ने के चलते पलट गया। गनीमत रही की हादसे के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक पलटने से चालक घायल हो गया है। वहीं घटना का पता लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे को लेकर जानकारी जुटाई और मामले की जांच शुरू की।

 

PunjabKesari

 

दिन के समय इस स्थान पर रहती है लोगों की भीड़

 

मौके पर मौजूद राहगीर ने बताया कि सुबह करीब चार बजे गोहाना अनाज मंडी की तरफ से धान से भरा एक ट्रक आ रहा था। महावीर चौक के नजदीक संतुलन बिगड़ने के चलते ट्रक अचानक पलट गया। ट्रक के पलटने से जोर का धमाका हुआ। सुबह से समय सड़क पर ट्रैफिक न होने के चलते कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। दिन के समय इस स्थान पर रेहड़ी-फड़ी वालों के साथ ही अन्य लोग भी मौजूद होते हैं। 

 

PunjabKesari

 

ट्रक के ओवरलोड होने को लेकर की जाएगी जांच

 

मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें एक ट्रक के पलटने की सूचना मिली थी। सड़क पर बिखरे धान का हटवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह ट्रक गोहाना की अनाज मंडी से धान लेकर करनाल जा रहा था। उन्होंने बताया कि ट्रक ओवरलोड है या नहीं, इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static