Haryana News: पिस्तौल साफ कर रहा था फौजी, अचानक चल गई गोली और हो गया ये बड़ा हादसा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 01:57 PM (IST)

डेस्कः जींद की जुलाना क्षेत्र के जैजैवंती गांव में फौजी की पिस्तौल से गोली चल गई, जो उसकी पत्नी के कंधे में जा लगी। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। जुलाना थाना पुलिस ने फौजी की पत्नी के बयान में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार जैजैवंती गांव निवासी ममता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति सुंदर फौज में नौकरी करता है। 14 अप्रैल को उसका पति पिस्तौल की सफाई कर रहा था, वह भी पास ही बैठी थी। इसी दौरान अचानक पिस्तौल से गोली चल गई, जो उसके कंधे में जा लगी। गोली लगने से वहीं गिर गई। उसका पति सुंदर उसे जींद नागरिक अस्पताल में लेकर गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। लेकिन उसका पति अच्छे इलाज के लिए उसे रोहतक के एक निजी अस्पताल में लेकर गया। वहां से छुट्टी होने के बाद वह हांसी के एक निजी अस्पताल में दाखिल हुई।

ठीक होने के बाद ममता को हांसी के अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इसके बाद ही वह 29 अप्रैल को पुलिस को अपना बयान दिया। अपने बयान में ममता ने बताया कि गोली चलने का हादसा इतफाक से हुआ था, इसमें किसी का कोई कसूर नहीं है। इसी के साथ ममता के माता-पिता ने भी पुलिस को यही बयान दिया है कि वे भी अपनी बेटी ममता के बयान से सहमत हैं। जुलाना थाना पुलिस द्वारा ममता के बयान मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static