इस यूनिवर्सिटी केडॉक्टर और कर्मचारियों पर शिकंजा, पुलिस कर रही अब ये काम... PF कार्यालय भी जल्द कर सकता है कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 08:30 AM (IST)
फरीदाबाद: दिल्ली धमाके के बाद से अल-फलाह यूनिवर्सिटी के कर्मचारी व डॉक्टरों पर पुलिस व अन्य जांच एजेंसियों की निगाह टेढ़ी है। डॉक्टर शाहीन सईद, डॉक्टर मुजम्मिल शकील और डॉक्टर उमर नबी आदि के नाम दिल्ली ब्लास्ट और आतंकी मॉड्यूल में सामने आने के बाद पुलिस जांच अभियान भी तेज कर दिया है। अब जांच एजेंसियां यूनिवर्सिटी के सभी डॉक्टरों और प्रोफैसरों व कर्मचारियों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही उनके लॉकर और बैंक खाते, बैंक स्टेटमेंट भी चेक किए जा रहे हैं। धौज और फतेहपुर तगा में संदिग्ध विस्फोटक मिलने के बाद से पुलिस खाद की दुकानों, कैमिकल गोदामों, हार्डवेयर की दुकानों और कारखानों आदि की भी जांच कर रही है।
कश्मीरी छात्रों को कमरे किराए पर देने से कर रहे परहेज जानकारी अनुसार दिल्ली ब्लास्ट में अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम जुड़ने के बाद से आसपास गांव के ग्रामीण कश्मीर के छात्रों को किराए पर कमरा देने से परहेज कर रहे हैं। उनकी पहले पुलिस वैरीफिकेशन करवा रहे हैं। दिल्ली ब्लास्ट के बाद आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के शक में पुलिस यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को घर किराए पर देने वाले यूनिवर्सिटी के इमाम मोहम्मद इश्तियाक, धौज गांव के बाशिद और शोएब और पलवल के असावटी के शब्बीर से भी पूछताछ कर रही है। आसपास के इलाके में लगातार जांच अभियान चला रही है।