अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने का आरोपी हुआ गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 09:25 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): अवैध खनन के मामले में पुलिस ड्यूटी में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पंचकुला पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देश पर रायपुररानी प्रबंधक थाना सुशील कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अंबाला जिले के नारायणगढ़ के वासलपुर के रहने वाले शहनवाज के रूप में हुई है।
रेत चोरों को बचाने के लिए पुलिस को जान से मारने से दी थी धमकी
जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल 2022 को पीसीआर इंचार्ज अपनी ड्यूटी पर तैनात थे । प्यारे वाला नदी के पास एक ट्रैक्टर ट्राली नदी से रेता चोरी करके आ रहे थे । जिनको पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर ड्राइवर ने तेजी से ट्रैक्टर चलाकर सड़क की तरफ चला गया । जब सड़क पर पुलिस पीसीआर ने आगे आकर पूछताछ हेतु रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की तथा उसके साथ स्कार्पियो कार चालक ने गाड़ी को पुलिस पीसीआर के आगे लगाकर पुलिस डयूटी बाधा डाली थी। इसके बाद धमकी देते हुए कहा कि अगर ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने की कोशिश की तो जान से हाथ धो बैठोगे। इस मामले में स्कार्पियो चालक के खिलाफ रायपुररानी थाने में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)