Gohana: पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, मर्डर के पीछे की सामने आई ये वजह
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 02:10 PM (IST)
गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में खेत की रखवाली करने के लिए गए युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पैसों के लेनदेन के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। जहां आरोपी ने युवक को पहले शराब पिलाई और उसके बाद पैसों के लेनदेन में कहासुनी के बाद हत्या कर दी। वहीं परिजनों ने गांव के कई लोगों पर आरोप लगाए थे।

गौरतलब है गोहाना के राणाखेड़ी के रहने जिले सिंह ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसका 23 वर्षीय सबसे छोटा बेटा प्रदीप 8 दिसंबर की रात करीब 9 बजे बरसीम खेत की रखवाली करने गया था। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो पिता जिले सिंह व बड़ा भाई सत्यवान उसे देखने खेत पर पहुंचे। खेत के साथ लगते रास्ते में प्रदीप मृत अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों के अनुसार प्रदीप की गर्दन और बाएं हाथ के अंगूठे पर साफ चोट के निशान थे, जिससे हत्या का शक गहरा गया।
वहीं पुलिस की जांच में सामने आया है कि प्रदीप की गांव के ही राजेश के साथ उठ-बैठ थी और सोमवार की रात को प्रदीप और राजेश ने बैठकर शराब पी थी। उसके बाद दोनों के बीच पैसे के लेन-देन के चलते कहासुनी हुई। उसके बाद राजेश ने प्रदीप की हत्या कर दी और उसके बाद उसे खेतों में रास्ते पर डाल फरार हो गया। मामले की जांच कर रहे हैं गोहाना के एसीपी राहुल देव ने बताया की मृतक प्रदीप और आरोपी राजेश का 20000 रुपए का लेनदेन था और इसी लेनदेन के चलते दो दिन पहले दोनों ने शराब पी और दोनों की पैसे मांगने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर राजेश ने प्रदीप की गलत दबाकर हत्या कर दी और अपनी रिक्शा से शव को डालकर उनके खेतों के पास डालकर फरार हो गया पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही आरोपीय गिरफ्तार कर लिया जिसे आज आधार में पेश करें डिमांड पर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)