Jind News: लाखों की लूट मामले का चंद घंटों में खुलासा, ड्राइवरों ने खुद ही रची थी साजिश

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 04:25 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : जीन्द के अंतर्गत जलेबी चौक के पास हुई लूट के मामले में पुलिस ने बडा खुलासा किया है। पुलिस ने वारदात का चंद घंटों में खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को काबू कर लिया है। इस वारदात को मुर्गों की गाड़ी के दोनों ड्राइवरों ने अपने दो और साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नवीन उर्फ भूरिया वह अभिषेक उर्फ छोटा वास राम कॉलोनी जीन्द, अंकित वासी हसनपुर जिला जीन्द व फिरोज खान वासी बडौदी हाल अजमेर बस्ती भिवानी रोड जीन्द के रूप में हुई है।

डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि दिनांक 23 मई को पुलिस को सूचना मिली कि जीन्द गोहाना हाईवे पर मुर्गों की गाडी के ड्राइवर के साथ मारपीट करके उनसे 517600 रुपये छीन कर ले गए। जिस पर थाना सिविल लाईन जीन्द में अजय नैन वासी बसंत विहार नरवाना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। जिसने अपनी शिकायत में बताया कि उसका पोल्ट्री का ऑफिस नरवाना और जीन्द में हैं। वह हरियाणा व पंजाब से अलग-अलग फार्मों से तैयार मुर्गे खरीद कर दिल्ली में बेच देता है। 22 मई को ड्राइवर अंकित वासी हसनपुर जिला जीन्द व फिरोज खान वासी बडौदी हाल अजमेर बस्ती भिवानी रोड जीन्द को दड़बा(पंजाब) से मुर्गे भर कर हमारे बताये पते अनुसार दिल्ली पहुंचाने के लिए भेजा था तथा वापसी में हमारे मुर्गो की पेमेंट लाने के लिए कहा था। 23 तारीख को मुर्गों की पेमेंट 5 लाख 17 हजार 600 रुपये लेकर दिल्ली से गोहाना होकर जीन्द आ रहे थे। जीन्द गोहाना रोड जलेबी चौक पर ब्रेजा गाड़ी में आए 5-6 युवकों द्वारा कैंटर को रुकवा कर मारपीट करते हुए अंकित के हाथ में तेजधार हथियार से चोट मार कर 617600 रुपये को लूट कर भाग गए हैं।

CCTV कैमरे से खुला राज

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले का खुलासा करके आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने बारे अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। जिस पर थाना सिविल लाइन जीन्द की टीम ने सीआईए स्टाफ जीन्द के सहयोग से लूट के मामले का खुलासा किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो वही नजदीक एक सीसीटीवी कैमरा मिला। जिसको चेक किया तो कैंटर गाड़ी के आगे कोई गाड़ी नहीं अड़ाई गई और ना ही 5/6 लड़कों ने रुपए छीने बल्कि कैंटर चालक फिरोज खान ने खुद ही गाड़ी धीरे-धीरे चला कर दो लड़कों को जिनके नाम नवीन उर्फ भूरिया व अभिषेक उर्फ छोटा वास राम कॉलोनी जीन्द को टेलीफोन से संपर्क करके बुलाया था। जिन्होंने झूठी मारपीट करके रुपए छीनने की वारदात की थी। आरोपियों को अदालत में पेश करके जिला जेल जीन्द भेज दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static