नशीली गोलियों समेत आरोपित गिरफ्तार, मुख्य सप्लायर फरार

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2022 - 09:40 AM (IST)

 

कुरुक्षेत्र : स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो ने एक युवक को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से नशे की 50 गोलियां बरामद हुई है। मामले के मुख्य सप्लायर की गिरफ्तारी अभी बाकी है। स्टेट नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो अंबाला के प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम रोटरी चौक के पास गश्त कर रही थी।

सूचना पर टीम ने मौके पर छापामारी करके एक युवक से शक के आधार पर पूछताछ की तो उसने अपना नाम जुगनू बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से पांच पत्ते नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ कृष्णा गेट थाना पुलिस में मामला दर्ज कर आरोपित जुगनू को गिरफ्तार किया। मामले में आरोपित सतीश की तलाश की जा रही है। वार्ड 10 से एक व्यक्ति लापता


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static