चोरी की बाइक सहित आरोपी गिरफ्तार, बेचने की फिराक में था युवक साहिल
punjabkesari.in Friday, Feb 17, 2023 - 01:50 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना सिटी थाना पुलिस ने चोरी की बाइक सहित युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक साहिल जींद जिले का रहने वाला है और बाइक को बेचने की फ़िराक में था। पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अब चोरी की बाइक की खरीद करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी।
मामले की जांच कर रहे एएसआई सत्यनारायण ने बताया कि आठ जनवरी को पुलिस ने भेसवाल गांव के रहने वाले सुशील नाम के आदमी ने शिकायत दी थी कि वह किसी काम से गोहाना रोहतक रोड पर आर्य नगर में अपनी बाइक पर आया था और वहां से उसकी बाइक चौरी हो गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। मामले की जांच करते हुए देर श्याम गोहाना जींद रोड पर खंदराई गांव के पास से युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)