खाकी का खौफ खत्म! आरोपियों ने पुलिस पर किया हमला, सिपाही को जड़ा थप्पड़ फाड़ी वर्दी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 04:44 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर): जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वह पुलिस पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के पास दो पक्षों में झगड़े की आई थी। सूचना मिलने के बाद पुंडरी के गांव मटरवा खेड़ी पहुंची। जहां पर आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर ही हमला बोल दिया। हमले में आरोपियों लाठी डंडे से पुलिस और पुलिस की गाड़ी पर वार किया। इसके पश्चात पुलिस कर्मी की वर्दी भी फाड़ डाली। मामले में आरोपियों के खिलाफ पुंडरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी देते हुए पुंडरी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 22 तारीख को थाने में किसी ने फोन किया कि उसके यहां लड़ाई झगड़ा हो रहा है। जब पुलिस पार्टी गांव मटरवा खेड़ी घटनास्थल पर पहुंची तो एक बुड़िया का पोता और बेटा दोनों शराब पीकर एक दूसरे पर हमला कर रहे थे। जब हम पहुंचे तो वे लोग बुढ़िया के खिलाफ हो गए और उस पर हमला कर दिया। आरिपियों का कहना है कि हमारी लड़ाई की सूचना बुढ़िया ने थाने में क्यों दी। जब पुलिस पार्टी अंदर उन कि लड़ाई छुड़ाने अन्दर पहुंची तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर भी हमला कर दिया, जिससे एक सिपाही को थप्पड़ मारा और दूसरे की बाजू पर डंडा मारा। एक पुलिस कर्मचारी की तो वर्दी भी फाड़ दी।

पुण्डरी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके बाद आरोपियों के घर वालों ने डंडों से गाड़ी पर भी हमला कर दिया। जिस से गाड़ी को काफी नुकसान हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।  जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static