पुलिस पर हमला करने वाला ईनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी का पीछा करते हुए इंस्पेक्टर की हुई थी मौत
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 08:54 PM (IST)

पलवल (दिनेश कुमार) : पलवल पुलिस ने 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश जयपाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश जयपाल पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने बीते दिनों पुलिस पर फायरिंग की थी, जिस दौरान ह्रदय गति रुकने से इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद की मौत हो गई थी। फिलहाल पुलिस ने बदमाश से अवैध हथियार बरामद कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
डीएसपी क्राइम मनोज वर्मा ने बताया कि 19 जून को वाहन चोर निरोधक दस्ते के तत्कालीन प्रभारी इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद को सूचना मिली कि बहीन निवासी जयपाल किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए एक अन्य साथी के साथ जाएगा। सूचना पुलिस टीम ने दबीश दी। जहां आरोपी व उसके साथी ने पुलिस पर फायरिंग की थी। इस दौरान आरोपित का पीछा करते हुए वाहन चोर निरोधक दस्ते के तत्कालीन प्रभारी इंस्पेक्टर उमर मोहम्मद की हृदय गति रूकने से मौत हो गई थी।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी पर हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे एक दर्जन गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं तथा 50 हजार का इनाम भी हैं। आरोपी से पुलिस पर किए गए फायर में इस्तेमाल एक देशी कट्टा व चार जिन्दा रौन्द को होडल नूंह रोड पर बंद पड़ी फैक्ट्री से बरामद किए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)