250 ग्राम अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश

punjabkesari.in Monday, Dec 21, 2020 - 04:20 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सी.आई.ए टोहाना ने क्षेत्र के गांव भिमेवाला से एक व्यक्ति को गिरफतार कर 250 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।  बता दें कि सीआईए टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति को काबू किया। टीम ने नियमानुसार आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 250 ग्राम पर अफीम बरामद हुई। जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सदर थाना नरवाना सतीश के रूप में हुई है। डी एस पी ने बताया कि जहां से ये व्यक्ति अफीम लाया था पूछताछ के बाद उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static