भाजपा पार्टी की टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 09:14 PM (IST)

हांसी(संदीप): भाजपा पार्टी की टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने हांसी के भाजपा नेता राजेश ठकराल से 11 लाख रुपये की डिमांड की थी। ठगी करने वाले व्यक्ति ने दावा किया था कि उसकी चुनाव प्रचार अभियान के रणनीतिकार प्रशांत किशोर से संबंध हैं। 

राजेश ठहराल ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दी थी। इसके बाद जिला पुलिस ने चंडीगढ़ में एक होटल से व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी रोहताश ने बताया कि आरोपित युवक का नाम गौरव है और वह अमृतसर का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि किसी अन्य नेता के साथ ठगी करने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस पूछताछ में लगी हुई है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static