नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपये ठगने का आरोपी गिरफ्तार, महिला से ठगे थे 78 हज़ार 200 रुपये
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 02:34 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी जिले के गांव कुसुम्भी निवासी एक महिला को एचडीएफसी बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर साइबर ठग ने हजारों रुपए ठग लिए। महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान इस्लाम उर्फ मोनू पुत्र रियाजुद्दीन निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर ,उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। जिससे 20 हज़ार 500 रुपये व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
करीब 78 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई थी
बताया जा रहा है कि बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर ऑनलाइन टेस्ट के लिए, फार्म के लिए रुपए, डॉक्यूमेंट वेरीफाई, सिलेक्शन के लिए, हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर अलग-अलग करके कुल 78 हजार 200 की धोखाधड़ी की गई थी और किसी प्रकार की बैंक में जॉइनिंग भी नहीं करवाई गई थी। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत साइबर क्राइम भिवानी में दर्ज किया था। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर ठग को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आरोपी ने पूछताछ में किया ये खुलासा
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसका साथी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नौकरी लगवाने के लिए विज्ञापन देता है। नौकरी लगवाने के नाम पर अलग-अलग प्रोसेस के लिए आवेदन करवाता है और धोखाधड़ी करके रुपये ट्रांसफर करवाए जाते हैं। रुपये आरोपी इस्लाम के खाते में आते थे। आरोपी ने बताया कि खाता में आए रुपये में 50 प्रतिशत हिस्सा वह खुद अपने पास रखता था और 50 प्रतिशत हिस्सा अपने दूसरे साथी को दिया करता था। फिलहाल पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)