फैक्ट्री मालिकों से फिरौती मांगने का आरोपित पहुंचा SDM के पास, खुद पर लगे आरोपों को बताया निराधार
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 04:59 PM (IST)

घरौंडा (विवेक राणा): बरसत गांव में फैक्ट्री मालिकों से फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपों में घिरा विशाल अग्रवाल वीरवार को जिला पार्षद विनोद कश्यप, ब्लॉक समिति सदस्य प्रदीप व ग्रामीणों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचा। वहां विशाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया और एसडीएम के सामने अपना पक्ष भी रखा। विशाल ने बताया कि उसने कोई रंगदारी नहीं मांगी है। वे सिर्फ गांव में केमिकल युक्त पानी से मुक्ति चाहते हैं।
प्रशासन ने टैंकरों के खिलाफ भी कार्रवाई की है, जिसके लिए वे प्रशासन के आभारी हैं। फैक्ट्री मालिक अगर ईटीपी से अपना पानी साफ करके बाहर निकालेंगे तो ग्रामीणों को कोई आपत्ति नहीं है। अगर हमारा कोई दोष है तो प्रशासन मामला दर्ज करे। दूसरे पक्ष को सुनने के बाद एसडीएम अदिति ने पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करने निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
आपको बता दें कि बुधवार को बरसत के फैक्ट्री मालिकों ने विशाल अग्रवाल पर रंगदारी मांगने के आरोप लगाए थे। विशाल के खिलाफ एसडीएम को एक लिखित शिकायत दी थी। उस संदर्भ में विशाल ने अपना पक्ष रखने एसडीएम कार्यालय में पहुंचा था।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)