रंगदारी के मामले का आरोपित कैथल में गिरफ्तार, पुलिस हिरासत से हुआ था फरार

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 10:03 AM (IST)

कैथल: बहादुरगढ़ निवासी एक बैटरी व्यवसायी से रंगदारी मांगने व न देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत से फरार हुए आरोपित अमित को कैथल से गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अपने एक परिचित के पास छिपा हुआ था। पुलिस आज उसे अदालत में पेश करेगी।

आरोपित ने भागते समय जांच अधिकारी एएसआइ प्रीतम पर भी हमला किया था। इसमें एएसआइ को चोट लगी थी और वर्दी भी फट गई थी। उसके खिलाफ हिरासत से भागने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने छानबीन की तो व्यवसायी की कालोनी का ही रहने वाला अमित आरोपित निकला था। उसने अपने एक दोस्त से मिलकर यह साजिश रची थी। आरोपित अमित एथलेटिक का खिलाड़ी रहा है और अकादमी भी चलाता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि उस पर पहले भी चोरी के एक-दो मामले दर्ज हैं। सेक्टर-छह थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपित को कैथल से गिरफ्तार किया गया है। रंगदारी के मामले में उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static