लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार में तस्करों से पुलिस की सांठ-गांठ का आरोप

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 10:05 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): लगातार बढ़ रहे नशे के मामलों को लेकर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर भी नशा तस्करों से सांठ-गांठ करने के गंभीर आरोप लगाए। 

मीडिया से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के सिरसा लोकसभा के लीगल सेल के प्रधान एडवोकेट सुशील बिश्नोई ने बताया कि पुलिस प्रशासन नशा तस्करों पर कार्रवाई को लेकर गंभीर नहीं है। पुलिस के द्वारा पकड़े गए नशा तस्करों का चालान कोर्ट में पेश नहीं किया जाता, जिसके चलते उन्हें जमानत मिल जाती है। जमानत मिलने के बाद नशा तस्कर फिर से नशे की तस्करी के धंधे में जुट जाता है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर आम आदमी पार्टी के द्वारा गांव स्तर पर अभियान भी चलाया जाएगा।  अगर पुलिस प्रशासन नशा तस्करों पर सख्त नहीं होता तो आम आदमी पार्टी इसको लेकर आंदोलन भी शुरू करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static