जमीनी विवाद में महिला की हत्या के मामले में आरोपी काबू, खेत में मिला था शव

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 03:12 PM (IST)

रेवाड़ी : कोसली थाना पुलिस ने महिला की जमीनी विवाद में हुई हत्या के मामले में एक और आरोपी लूखी निवासी नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही काबू कर चुकी है। 

गौरतलब है कि जिला के गांव लूखी निवासी ऊषा का 10 अक्तूबर को उसके खेत में शव मिला था। शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार निवासी कायसा ने शिकायत में कहा था कि ऊषा कई सालों से मायके में रह अपने पिता की जमीन का रखरखाव कर रही थी। उसके चाचा सूरत के परिवार का आपस में जमीन पर विवाद चल रहा था। उसकी मौत का आरोप उसके चचेरे भाई अर्जुन पर लगा था। पुलिस ने उसको काबू कर लिया था। उसके खुलासे पर दूसरे आरोपी नवीन को पुलिस ने बीती शाम को काबू किया है। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static