जीवन बीमा के नाम पर आरोपी कर रहा था ठगी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 09:48 AM (IST)
गुडग़ांव (ब्यूरो) : साईबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके आजाम रहे हैं। जीवन बीमा के नाम पर ठगी करने वाले एक ऐसे ही आरोपी को गुडग़ांव पुलिस ने धर दबोंचा है। लोगों से बीमा के नाम पर पैसे ट्रांसफर करके ठगी करने वाले आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने ठगी का जाल देश के कई हिस्सों में फैला रखा था जो कि ऑनलाईन लिंक भेजकर पैसा ठगी करता था। आरोपी के कब्जे से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की जाने वाले मोबाईल फोन और 22,500 रुपयों की नगदी बरामद किया है।
मामला तब प्रकाश में आया जब गुडग़ांव निवासी मुकेश कुमार ने थाना साईबर अपराध में आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसके पास जीवन बीमा पॉलिसी करने के नाम पर फोन कॉल आया। साथ ही ईमेल पर एक लिंक प्राप्त हुआ जिसे इसने खोला तो इसके खाते से 50 हजार रुपए चार बार में कुल दो लाख रुपए निकाल दिए गए। पुलिस उपायुक्त नितिका गहलोत और कर्ण गोयल ने इस मामले में सक्रिय कदम उठाते हुए प्रभारी थाना साईबर अपराध निरीक्षक जसवीर कुमार की टीम ने कार्यवाही की और वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
ASI suicide case: इंद्रजीत ने खारिज किए आरोप , बोला- संदीप से मेरा नाम जानबूझकर बुलावाया, बड़ी साजिश