लोकसभा चुनाव में BJP नेता से टिकट दिलवाने के नाम पर की थी 63 लाख की ठगी, अब आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 10:02 AM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : भाजपा नेता से लोकसभा चुनाव में टिकट दिलाने के नाम पर 63 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
आरोपियों को कोर्ट में पेश कर भेजा रिमांड पर
बता दें कि हांसी पुलिस ने नई दिल्ली के राजेंद्र नगर के कपिल तथा गुरुग्राम की दयाल मार्केट के स्नेह को काबू किया है। उसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों ने बाद में शिकायतकर्ता के द्वारा दबाव और अभियोग से बचने के लिए उसके खाते में 26 लाख रुपए वापिस भी ट्रांसफर किए, लेकिन बाकी रकम अभी भी आरोपी हड़प चुके हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)