अवैध हथियार सहित आरोपी काबू, देशी कट्टा व दो खाली खोखे बरामद

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 08:14 AM (IST)

फरीदाबाद (ब्यूरो) : क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने नाजायज असला सहित एक आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान विक्रम निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल निवासी भाटिया कॉलोनी बल्लभगढ़ के रूप में हुई है।

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को विशेष सूत्रों से सूचना मिली थी कि थाना सदर बल्लभगढ़ एरिया में एक आरोपी अवैध हथियार सहित घूम रहा है जो कि किसी भी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने आरोपी को थाना सदर बल्लभगढ़ एरिया से काबू किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मौके पर एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस और तीन खाली खोल बरामद किए हैं। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static