सिंगर फाजिलपुरिया पर हमला करने वालों की हुई पहचान, गाड़ी बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 02:07 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गोली चलाने के मामले में गुडगांव पुलिस को एक और सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। इस फुटेज में राहुल फाजिलपुरिया की थार गाडी का एक टाटा पंच गाडी पीछा करते हुए दिख रही है। हालांकि दोनाें गाडियों की एक ही लोकेशन पर पहुंचने में 10 सैकेंड का गैप आ रहा है। पुलिस ने इस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
वहीं, कल रात तक जहां गुडगांव पुलिस मामले में गोली चलने का कोई साक्ष्य न मिलने का दावा कर रही थी वहीं, आज पुलिस ने एक गोली का निशान मिलने की बात कही है। वहीं, पुलिस ने जिस पंच गाडी का जिक्र किया था उसे भी बरामद कर लिया है। हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आरोपियों की पहचान होने का पुलिस दावा जरूर कर रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है। पुलिस की मानें तो मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी कौन थे और यह गाडी किसकी है और वारदात को अंजाम क्यों दिया गया इन सभी सवालों के जवाब देने से पुलिस बचती नजर आई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक थार गाडी 5 बजकर 54 मिनट पर फाजिलपुर की तरफ जा रही है। इसके ठीक 10 सैकेंड बाद एक सफेद रंग की काली छत वाली पंच गाडी भी इसी तरफ जा रही है। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि इसी पंच गाडी में सवार होकर दो बदमाश आए थे जिन्होंने उसकी गाडी को बीच रास्ते में रुकवा लिया और उस पर फायरिंग की। हालांकि इस फायरिंग में वह बच गए और अपनी जान बचाकर भागे।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही गुडगांव के बादशाहपुर थाने की पुलिस सहित अपराध शाखा और सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, लेकिन देर रात तक पुलिस कोई भी गोली न चलने का दावा करती रही। हालांकि आज सुबह पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने मीडिया के सामने आकर गोली चलने का एक साक्ष्य मिलने की बात कही। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले दिनों सिंगर राहुल फाजिलपुरिया को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी गई थी। इस बारे में जब राहुल फाजिलपुरिया ने हरियाणा पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने राहुल की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया, लेकिन तीन महीने पहले पुलिस ने राहुल को दी गई पुलिस सुरक्षा को विड्रा कर दिया था। ऐसे में अब यह हमला होने के बाद एक बार फिर पुलिस हरकत में आ गई है। मामले में गुडगांव पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अब देखना यह होगा कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है।