नहर टूटने से 3 एकड़ फसल जलमग्न, किसानों ने की मुआवजे की मांग

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 01:41 PM (IST)

रेवाड़ी (प्रदीप बालरोडिया) : रेवाड़ी के गांव सुरजनवास में रामबास माइनर नहर टूटने से किसानों की 3 एकड़ फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। किसान नरेश, कैलाश, राम अवतार आदि ने बताया कि गांव सुरजनवास से रामबास माइनर जा रही है । गांव सुरजनवास में 152 नेशनल कॉरिडोर के निर्माण के समय इस माइनर को तोड़ा गया था। उसके बाद नेशनल हाईवे बना रही कंपनी ने इस नहर को बनवा दिया, परंतु इसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया। 

PunjabKesari
बता दें कि नहर विभाग की तरफ से पानी छोड़ा गया तो यह माइनर टूट गई और 3 एकड़ में गेहूं व मेथी की फसल की कटाई करके उनकी पुलियों को लगाया हुआ था और वह जलमग्न हो गई। इस बारे में नहर विभाग के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया, परंतु उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया। किसानों ने कहा कि नहर विभाग व संबंधित ठेकेदार की लापरवाही के कारण नहर में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static