लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर की कार्रवाई, मास्क न पहनने पर काटे चालान

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 08:26 AM (IST)

गुडग़ांव (ब्यूरो) : लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 29 लोगों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में मामले दर्ज किए गए साथ ही विभिन्न नाकों पर चेकिग के दौरान भी 900 लोगों के चालान काटे गए हैं। बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ अब पुलिस सख्त हो गई है। लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पास लेकर जरूरी सेवाओं में जुटे लोगों को भी बिना मास्क के पकडऩे का अभियान शुरू कर दिया गया है। तीन दिन में पुलिस ने बिना मास्क के 900 लोगों के चालान काटे हैं।

जिले में विभिन्न नाकों पर 5000 पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात है। जो आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं। बिना वजह सड़क पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज होगी। मंगलवार को ऐसे 29 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। लॉकडाउन में बाहर जाने के लिए सरल पोर्टल पर जाकर ई-पास के लिए आवेदन करें। ई-पास मिलने पर ही वह लाकडाउन में बाहर आकर मूवमेंट कर सकते हैं। लाकडाउन में सिर्फ मूवमेंट की अनुमति ई-पास वालों को ही होगी। बिना पास घूमने वालों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। बाजार में एक ही तरह की कई दुकानें खोलने के लिए अनुमति बाजार में भीड़भाड़ खत्म करने के लिए ही लॉकडाउन लगाया गया है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static